5 Minute में बनाए Sabudana Kheer | Sabudana kheer Recipe In Hindi

नमस्कार आज हम आपको Sabudana Kheer की रेसिपी को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं । इस रेसिपी स्टेप बय स्टेप आपके सामने प्रतुत लिया हैं । अगर ये रेसिपी आपको अच्छा लगे को इस रेसिपी को अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर से शेयर करियेगा । तो चलिए सुरु करते हैं Sabudana Kheer Recipe In Hindi को ।

Sabudana kheer recipe in hindi

Sabudana Kheer Recipe In Hindi 

Step 1-: sabudana kheer बनाने के लिए सबसे पहले हम लेंगे एक कप छोटा साबूदाना और उसको हम 3-4 अच्छे से धूल लेंगे । डुलने के बाद अब हैं उसको पानी में भिगो के रख देंगे । 
Step 2-: जब तक sabudana भीग हुआ हैं । तब तक हम अपने दूध को गर्म कर लेते है। उसके लिए हम लेंगे आधा लीटर दूध उसको हम उबाल लेंगे । 

Step 3-: अब हम एक पैन लेंगे उसमें डालेंगे घी और घी को अच्छे से पूरे पैन प फैला देंगे । फैला ने के बाद अब हम उसमके थोड़ा और गए डालेंगे और गए के गल जाने के बाद अब हम उसमके अपने काजू , कटे हुए बादाम को भून लेंगे । 
Step 4-: उसको बुनने के बाद उसी बचे हुए गए में हम अपने भिगोए हुए साबूदाने को पानी में से निकल कर अच्छे से हम इसमव दाल देंगे और साबुदाने को भी भून लेंगे । 

Step 5-: साबुदाने को भुनाने के  बाद अब हैं साबुदाने में अपने उबले हुए दूध को डालेंगे । और अच्छे से चलते रहेंगे । उसके कुछ देर बाद अब हम डालेंगे 4 बड़े चमच चीनी और उसको आचे से पकाते रहेंगे । 
Step 6-: खीर को टैब तक पकाएंगे जब तक कि हल्का गधा न हो जाये उसके बाद अपने भुने हुए काजू और बादाम को डालेंगे और थोड़ा सा हलक किसमिस । और आपका खीर तैयार हैं । कहने के लिए ।

उम्मीद हैं कि आपको ये Sabudana kheer recipe in hindi अच्छी लगी होगी । आगर आपको अछि लगी तो क्रीप्या इस रेसिपी को शेयर जरूर करियेगा । 
अन्य पढ़ें -: 

Leave a comment